डिअर युवराज एक अकेला युवी उस दिन भारी पड़ा था सब पर भी.. दहाड़ रहा था शेर के जैसा गूंजा चप्पा चप्पा भी.. याद है मुझको कैसे तुमको फ्लिंटॉफ ने ललकारा था.. याद नहीं था उसने शेर के मुंह में हाथ को डाला था.. एक एक करके छः गेंदों पर छः छक्कों की बरसात करी.. ऐसी भरी हुंकार की सबको जीवन भर वो याद रही.. लाल हुआ था चेहरा ब्रॉड का याद आई उसको नानी थी.. करनी थी फ्लिंटॉफ की लेकिन सजा ब्रॉड ने पाई थी.. फिर कुछ सालों बाद आई वर्ल्ड कप की बारी थी.. मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीतकर तुमने उसमें भी छाप जमाई थी.. फिर इक दिन ऐसा भी आया खून की उल्टी होने लगी.. हुआ तुम्हे कैंसर तो पूरी देश की जनता रोने लगी.. लेकिन तुम असली शेर थे तुमने फिर से साबित कर डाला.. मौत से लड़कर खुद को असली योद्धा साबित कर डाला.. तुम याद बहुत आओगे युवी जब जब इस खेल की बात होगी.. लाखों आएंगे जाएंगे मगर तुम जैसी किसी में बात न होगी.. ~ Yuvi - The Real Fighter🏏 #Yuvi_The_Real_Fights🏏