हमने अपनी जिंदगी उनके नाम कर दिया है, जबसे उनका नाम अपने नाम कर लिया है, अब तो रहा न हमारा कुछ हमारे पास, ये सांसे, ये यादे, ये वादे, ये कसमे, जो है अनकही सी बाते, जो होनी होगी कुछ मुलाकाते, अब सब कुछ कर दिया है उनके ही हवाले, अब बस इंतजार है तो उनके हो जाने का, उनकी नाम का सिंदूर पैहन लेने का, उनके नाम का गजरा लगाने का, उनका ही तस्वीर इन आंखो में सजाने का, उनको ही ख्वाबों में पाने का, हर जन्म बस संग उनके चलने का, क्युकी अब हमने बस उनको ही अपना मान लिया है, हमने अपनी जिंदगी उनके नाम कर लिया है!! ©Saroj Bala (Nitu Mehta) #loveforlife #alwayswithyou #youaremine #withyou