Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूं ही देखते -देखते गुजर गया ये साल भी, हाल तो वही

यूं ही देखते -देखते गुजर गया ये साल भी,
हाल तो वही रहा मेरा, और जुड़ गया इक मलाल भी।
सर्द हवाएं भी रूठ गयी थी शायद,न आया तेरा कोई ख्याल भी,
इक सन्नाटे सा रह गया बस चारों तरफ, न आया दिल में कोई सवाल भी।
कभी होती थी हंसी मेरे भी चेहरे पर,जब बचपने के आगोश में था,
एक वो भी देखा है दौर हमने,और आज देख रहा हूं ये हाल भी।
                @_ankaha_
              @shikhar

©shikhar Singh
  #Exploration #Shayari #Poetry #Love #Life #Trending #Shayar #nojato

#Exploration #Shayari Poetry Love Life #Trending #Shayar #nojato

6,264 Views