Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कभी, सीने से लगा लो कि, हम संभल जाए आखरी साँ

White कभी, सीने से लगा लो कि, हम संभल जाए
आखरी साँस हो और तेरी बाहों में, निकल जाए

यही सच हो ज़िन्दगी में, तू, हमसफ़र रहे मेरा
वैसे तो बेवफा है ज़िन्दगी, जाने कब गुज़र जाए

हमें, अपनों में भी मिला था, कोई, अपना सा
अब ये ना हो कि, मौसमों की तरह, बदल जाए

खैर, कोई बात नहीं, मुक्कमल हुआ ना फासला कभी
बात तो तब होगी गर, दिल के पार, खंज़र उतर जाए

और बहे ईश्क़, बनकर लहु, दरिया की तरह
रूह, मौत से मिलकर यूँ भी, निखर जाए

©paras Dlonelystar
  #parasd #ईश्क़ #yqquotes  quote on love