हंसने वालों से डर गया हुं मैं, बड़े अजीब कलाकार होते हैं ये अपने सारे गम हंसी के पीछे छूपा देते हैं कुछ हुआ ही नहीं ऐसा जता देते हैं। अपनी मुश्किलों से लड़ते रहते है गम का साया साथ लेकर अकेले में रो देते हैं फिर वही मुस्कान का गहना पहने शान से चल देते हैं। उनकी इस अदा से हौसला तो बढता है मेरा पर उनके इस दोहरे बर्ताव से डर जाता हूं में। ©Monica Bora #हसने वालों से डर जाता हूं मैं