Nojoto: Largest Storytelling Platform

गर कभी चुनना होता कोई राह खुदा से मांग कर, मांग



गर कभी चुनना होता कोई राह खुदा से मांग कर,
मांग लेती मैं उन आग से भरी राहो को,
मांग लेती मैं समंदर की गहरायी भरी राहों को,
मांग लेती मैं धुंधली हवाओ और आंधियो से भरी राहों को, क्योंकि
जलना तो कल भी है, आज क्यूँ न सही,
तैरना आता नहीं, आज ही डूब जाना सही,
अंत में चाहे जल कर या डूब कर
बचना तो सिर्फ अश्क है जो मिल जाते है फिज़ाओ में
फिर आज ही क्यूँ ना सही.... 



 #YQbaba #YQdidi #god #raah #aag #samandar #ashk #ant #dhundhli #hawayien #aandhi #fiza


गर कभी चुनना होता कोई राह खुदा से मांग कर,
मांग लेती मैं उन आग से भरी राहो को,
मांग लेती मैं समंदर की गहरायी भरी राहों को,
मांग लेती मैं धुंधली हवाओ और आंधियो से भरी राहों को, क्योंकि
जलना तो कल भी है, आज क्यूँ न सही,
तैरना आता नहीं, आज ही डूब जाना सही,
अंत में चाहे जल कर या डूब कर
बचना तो सिर्फ अश्क है जो मिल जाते है फिज़ाओ में
फिर आज ही क्यूँ ना सही.... 



 #YQbaba #YQdidi #god #raah #aag #samandar #ashk #ant #dhundhli #hawayien #aandhi #fiza