कठिन बड़ा होता पग धरना,पथरीले से राहों में। जीवन नैया डगमग डोले,संघर्षों के बाहों में।। नहीं हार तब मानो यारों,संकट के उन वातों से। सुबह सुहानी होती ही है,ऐसे तम के रातों से।। इच्छा मन में जब-जब होती,बढ़ सकते तूफ़ानों में। डट जाएं हम भी ऐसे ही,पत्थर डटे उफानों में।। नदियों सा है बहना हमको,सबकी प्यास बुझाने को। उलझे जो भी रिश्ते दिखते,अब उनको सुलझाने को।। ©Bharat Bhushan pathak #Motivational motivational thoughts in hindi on success motivational thoughts images struggle motivational quotes in hindi motivational thoughts motivational thoughts in hindi