"Thanku for everything..." इतना बोलने के बाद वो कॉल रखने ही वाली थीं कि मैंने बोला अरे सुनिये तो एक छोटा सा थैला भी था अगर आपने ध्यान दिया हो तो उन्होंने कहा नहीं। मैंने बोला जाकर देखिये मैं इधर कॉल पर हूँ। देखने के बाद एक गहरी साँस लेते हुए, "तुम्हें पता था ये मेरी favourite Chocolate है" मैंने बोला, हाँ जी... और पता है Ferrero Rocher बोलने में कितनी दिक्कत हुई मुझे.. इतना सुनते ही वो हँसने लगीं... अच्छा ठीक है, मिलते हैं अगले दिन.. ©YASHVARDHAN #begum 💞 #chocolateday