बड़ी अदब से कह दिया था तुमने चले जाओ, अब तेरा यहां क्या बाकी है? मेरा तेरी खूबसूरती में मदहोश हुए दिल को, तेरे अंधेरे दिल का राज बताना बाकी है। बिखर चुकी है किसी और से तेरे होठों की जो लाली, मेरा अपने हाथों से बिखरी लाली को तेरे गालों से मिटाना बाकी है। खोखले हो चुकी है जो हमारे प्यार की इमारत, उसका भी गिर जाना बाकी है। मैं जा रहा हूं तुझे छोड़कर, तेरा तो मुझ पर बेवफाई का इल्जाम लगाना बाकी है। खत्म हो चुकी है जो तेरी मेरी कहानी? अभी तो मंच पर पर्दा गिराना बाकी है। तेरे एक-एक जख्मों का हिसाब लगाना बाकी है, मेरा दिल में दबी हर बात का कह जाना बाकी है। #baaki#pyar#bevafai