"कभी-कभी तुम मुझे समझ नहीं आते। कभी-कभी मेरा दिल बहुत हो दुखाते। बहुत सी बार मुझे अकेला छोड़ते हो तकलीफ में- कभी-कभी तुम बहुत तंग-दिल बन जाते। मैं जब तक तुम्हारे अनुसार चलूँ- बस तब तक टिकता है प्यार तुम्हारा? कभी-कभी अपने स्वार्थ में तुम- मेरी तारीफें करते जाते। तुम्हें प्यार है मुझसे?या है कोई सौदा? हो जाता है तुम्हारा प्यार गायब- कभी-कभी कर लूं जो मैं मनमर्जियां। कभी-कभी तुम हिटलर भी बन जाते। मेरी हर सांस में बस एक नाम तुम्हारा है- पर बहुत बार तुम मुझे समझ नहीं आते।" 😇मनमर्जियां 😂✍😂✍😂✍ #कभी #तुम #समझ #hindi_poetry #Poetry #सितम #हिटलर #Nojoto