Mantri Ji मंत्री जी से याद आया बचपन मे खेलने वाला एक खेल जिसका नाम था राजा, मंत्री, चोर, सिपाही लेकिन, अब तो मंत्री जी स्वयं खेलते है ये खेल बड़े बड़े वादे कर व झूठे दिलासे देकर मंत्री जी मंत्री ही बने रहने के लिए मांगते है वोट और जनता से जनता का ही पैसा खाकर करते है काम चोर के। 😂😂😂😂 नोट- मंत्री जी कृपया कर दिल पे ना ले! और सरकार यूँही जनता के साथ राजा, मंत्री, चोर, सिपाही का खेल खेलते रहिये जनता से ही पैसे खाकर जनता को ही लूटते रहिये। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आज मंत्री बने हो तो क्या इसी खेल में कल आप चोर भी जरूर बनोगे😂😂 ©राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 #मंत्री_जी #Nice_topic #Nojoto #WForWriters Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" indira Priya dubey