Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ अधूरे से ख्वाब है, कुछ अधूरी सी कहानियां । कु

कुछ अधूरे से ख्वाब है,  कुछ अधूरी सी कहानियां ।
कुछ खुद से लिखी ,कुछ ईश्वर ने मिटाई ।
दोष किसी का नहीं था इसमें ,शायद जो तकदीर में था ही नहीं उसको मांग   लिया । 
पर आज पता चला कि, किसी और की चीज पर कभी हक मेरा था ही नहीं ।
जो किस्मत में था बस उतना ही मिला , फिर अपनी किस्मत को कोस कर खुद को चिंता में क्यों डाले की कितना मिला कितना नहीं ।
पर उन कहानियों की उन किस्सों की याद आज भी कभी ताजा हो जाती है  ।
अब क्या सही था क्या गलत कुछ पता नहीं , पर खुद की लिखी मिटाई हुई कहानियों पर खुद से हंसी आ जाती है ।
आज भी कभी जब दिल में छुपी वो दासता  याद आती है , तो खुद से कुछ पन्ने  और जोड़ने का मन कर ही जाता है ।

©Short And Sweet Blog #Shiva #mylife #mystorymylife
कुछ अधूरे से ख्वाब है,  कुछ अधूरी सी कहानियां ।
कुछ खुद से लिखी ,कुछ ईश्वर ने मिटाई ।
दोष किसी का नहीं था इसमें ,शायद जो तकदीर में था ही नहीं उसको मांग   लिया । 
पर आज पता चला कि, किसी और की चीज पर कभी हक मेरा था ही नहीं ।
जो किस्मत में था बस उतना ही मिला , फिर अपनी किस्मत को कोस कर खुद को चिंता में क्यों डाले की कितना मिला कितना नहीं ।
पर उन कहानियों की उन किस्सों की याद आज भी कभी ताजा हो जाती है  ।
अब क्या सही था क्या गलत कुछ पता नहीं , पर खुद की लिखी मिटाई हुई कहानियों पर खुद से हंसी आ जाती है ।
आज भी कभी जब दिल में छुपी वो दासता  याद आती है , तो खुद से कुछ पन्ने  और जोड़ने का मन कर ही जाता है ।

©Short And Sweet Blog #Shiva #mylife #mystorymylife