खत ======= क्या लिखूँ तुम्हे जवाब नहीं देते! प्यार हैं पर भाव नहीं देते! खत लिख लिख कर फाड़े हैं कितने मेरे कोई भी खत का जवाब नहीं देते! इतने संगदिल ना बनो सनम प्यार हैं तुम्हे बहुत मुझ से हमसे प्यार का कोई हिसाब नहीं देते!मर जाऐगे हम एक दिन इस तरह तड़प तड़प के देखना,जनाजा रुक्सत होगा तब भी नज़रे शबाब नहीं देते! ©POOJA UDESHI #Khat #janaja #pyaar खत ♥️🌹