Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुना था रिश्ते प्यार से बनते है लोग रिश्ते को ही प

सुना था रिश्ते प्यार से बनते है
लोग रिश्ते को ही प्यार समझ बैठे
दूसरो से झगड़ते-झगड़ते
वो तो खुद से ही झगड़ बैठे......

सुना था घर रिश्तो से बनते है
लोग तो घर से ही रिश्ता बना बैठे
पत्थर के घर बनाते-बनाते
रिश्तों को ही पत्थर बना बैठे...

सुना था परिवार बेशकीमती होते है
लोग तो पैसे को हर कीमत बना बैठे
उन पैसो को कमाते-कमाते 
खुद के परिवार की क़ीमत लगा बैठे.
  
      - प्रमिला टांक रिश्ते
सुना था रिश्ते प्यार से बनते है
लोग रिश्ते को ही प्यार समझ बैठे
दूसरो से झगड़ते-झगड़ते
वो तो खुद से ही झगड़ बैठे......

सुना था घर रिश्तो से बनते है
लोग तो घर से ही रिश्ता बना बैठे
पत्थर के घर बनाते-बनाते
रिश्तों को ही पत्थर बना बैठे...

सुना था परिवार बेशकीमती होते है
लोग तो पैसे को हर कीमत बना बैठे
उन पैसो को कमाते-कमाते 
खुद के परिवार की क़ीमत लगा बैठे.
  
      - प्रमिला टांक रिश्ते