Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिसने देश की रक्षा खातिर खाकी वर्दी का वरण किया, उ

जिसने देश की रक्षा खातिर खाकी वर्दी का वरण किया,
उसकी ही अस्मत को लूटा उसका ही अपहरण किया,
इस देश का कानून व्यवस्था जर्जर है बेकार है,
और जो इस पर विश्वास है करता क्यों होती उसकी हार है,
 अपराधी जेल से छूट है जाता,
 मासूम जनता करती गुहार है,
 जस्टिस फॉर राबिया, जस्टिस फॉर राबिया कहकर करती पुकार है,
 फिर भी प्रशासन के कानों में ना गूंजती यह जनता की हाहाकार है,
यह कैसा देश का कानून है अब ये कैसी सरकार है ।।

©Anit kumar #जस्टिस फॉर राबिया
जिसने देश की रक्षा खातिर खाकी वर्दी का वरण किया,
उसकी ही अस्मत को लूटा उसका ही अपहरण किया,
इस देश का कानून व्यवस्था जर्जर है बेकार है,
और जो इस पर विश्वास है करता क्यों होती उसकी हार है,
 अपराधी जेल से छूट है जाता,
 मासूम जनता करती गुहार है,
 जस्टिस फॉर राबिया, जस्टिस फॉर राबिया कहकर करती पुकार है,
 फिर भी प्रशासन के कानों में ना गूंजती यह जनता की हाहाकार है,
यह कैसा देश का कानून है अब ये कैसी सरकार है ।।

©Anit kumar #जस्टिस फॉर राबिया