Story (बैंगन से सीख) आज मैने सब्जी बनाने के लिए बैंगन उठाए तो कुछ बैंगन बड़े ही सुंदर चमकीले बैगन थे कुछ धब्बेदार जैसे ही मैने सुंदर चमकीले बैंगन को काटा तो पाया की उसमे तो कीड़े ही कीड़े हैं। और जो पुराने दगीले बैगन को काटा तो सही निकले तो इससे दो सीख मिली- जो चीज दिखने में अच्छी हो जरूरी नहीं अंदर से भी उतनी अच्छी है । दूसरी सीख की हर बैंगन में कीड़ा नहीं था तो ये भी जरूरी नहीं की जो ऊपर से सुंदर नही वो अंदर से भी खराब हो।। (बैंगन से सीख) #qsstichonpic2049 #story #storyoflife #storyteller #yqstory #restzone