Nojoto: Largest Storytelling Platform

“पहली प्रार्थना” पहली प्रार्थना जीवन की कब मैंने

“पहली प्रार्थना”

पहली प्रार्थना जीवन की 
कब मैंने की थी याद नहीं 
अक्सर मांँ इसका मुझसे
ज़िक्र किया करती थी 
शायद तब मैंने शिव 
को मिट्टी से बनाया था
उस पर फूल गंगाजल 
इत्यादि मैंने चढ़ाया था
मांँग लिया एक छोटा भाई 
जो मुझे बस इसलिए मांँगा था
क्योंकि उसके साथ मुझे खेलना था
अपनी यादाश्त से जहन में 
मेरे बस यही इक खयाल है
याद है मुझे पहली प्रार्थना 
मैंने अपने मांँ के लिए किया था
वो बहुत बीमार थी ईश्वर से बस 
हाथ जोड़ यही विनती की थी 
उनको जल्दी से आप कर दो ठीक।। #kkपहलीप्रार्थना
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़ 
#similethougths
“पहली प्रार्थना”

पहली प्रार्थना जीवन की 
कब मैंने की थी याद नहीं 
अक्सर मांँ इसका मुझसे
ज़िक्र किया करती थी 
शायद तब मैंने शिव 
को मिट्टी से बनाया था
उस पर फूल गंगाजल 
इत्यादि मैंने चढ़ाया था
मांँग लिया एक छोटा भाई 
जो मुझे बस इसलिए मांँगा था
क्योंकि उसके साथ मुझे खेलना था
अपनी यादाश्त से जहन में 
मेरे बस यही इक खयाल है
याद है मुझे पहली प्रार्थना 
मैंने अपने मांँ के लिए किया था
वो बहुत बीमार थी ईश्वर से बस 
हाथ जोड़ यही विनती की थी 
उनको जल्दी से आप कर दो ठीक।। #kkपहलीप्रार्थना
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़ 
#similethougths