Nojoto: Largest Storytelling Platform

# दुर्गा पंडालों में देवी महागौरी | Hindi Video

दुर्गा पंडालों में देवी महागौरी की हुई महा आरती 

बहराइच जनपद में शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर रविवार को देवी के महागौरी स्वरूप का भक्तों ने पूजन-अर्चन किया। कन्याओं ने थाल सजाकर महा आरती की।सुबह से ही  पंडालों व मंदिरों में उमड़ रही भीड़ से वातावरण भक्तिमय बना रहा। शाम को शंकरपुर, गडरहवा, छीटू पुरवा, बसंतपुर,आदि दुर्गा पंडालो में भक्तों ने दर्शन का लाभ उठाया। देर रात तक देवी पंडाल श्रद्धालओं से गुलजार नजर आए।मां दुर्गा की विशेष पूजा आरती की गई शारदीय नवरात्र के पहले और अंतिम दिन व्रत रखने वालों ने अष्टमी पर व्रत भी रखा। बाबागंज के चौरी कुटिया मंदिर, मंडहवा समय मंदिर, बगौरा समय मंदिर पर मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रही। पंडित बच्चन शास्त्री ने बताया कि एकादशी के दिन पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन गायघाट स्थित सरयू नदी में किया जाएगा।
ravendra1662

Ravendra

New Creator

दुर्गा पंडालों में देवी महागौरी की हुई महा आरती बहराइच जनपद में शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर रविवार को देवी के महागौरी स्वरूप का भक्तों ने पूजन-अर्चन किया। कन्याओं ने थाल सजाकर महा आरती की।सुबह से ही पंडालों व मंदिरों में उमड़ रही भीड़ से वातावरण भक्तिमय बना रहा। शाम को शंकरपुर, गडरहवा, छीटू पुरवा, बसंतपुर,आदि दुर्गा पंडालो में भक्तों ने दर्शन का लाभ उठाया। देर रात तक देवी पंडाल श्रद्धालओं से गुलजार नजर आए।मां दुर्गा की विशेष पूजा आरती की गई शारदीय नवरात्र के पहले और अंतिम दिन व्रत रखने वालों ने अष्टमी पर व्रत भी रखा। बाबागंज के चौरी कुटिया मंदिर, मंडहवा समय मंदिर, बगौरा समय मंदिर पर मां के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रही। पंडित बच्चन शास्त्री ने बताया कि एकादशी के दिन पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन गायघाट स्थित सरयू नदी में किया जाएगा। #न्यूज़

27 Views