White हैं बात पुरानी ,ये कहानी भी नहीं हैं... बीती हैं जो जो दिल पे वो सुनानी भी नही हैं.... बाली थी उम्र उसकी, जो रानी थी ख्वाब की काटो से से जो घिरी थीं वो क्यारी गुलाब की थी पहली मुलाकात वो अंजान सी लड़की आँखों के रेगिस्तान में इक आब सी लड़की पहली झलक मे जिसको देखा प्यार हो गया टॉपर क्लास का दिले बीमार हो गया... जिसको था किताबों के हर अक्षरों से प्यार ओ बन गया था अब किसी का बेवक्त पहरेदार.... ©Deep isq Shayri #lover #sad_quotes एक अजनबी