अनाथ ======== रौशनी से बोझल है हम प्यार लाड से कोसो दूर है हम सड़क, कूड़ेदान मे मरने के लिए फेक दिये गये हम हाँ पता हैं अनाथ हैं हम, किसी की आईयाशी की जीती जागती जिन्दा मिसाल हैं हम, क्यों पैदा ही किया हमे जब फेकना था!!!! धरती के लिए और सब के लिए मुसीबत हैं हम कोई तो प्यार से गले लगा ले, बरसो से एक अच्छे घर की माता पिता, भाई बहन की तलाश मे हैं हम भगवान तू कहाँ हैं देख हमारी दुर्दशा, कुछ तो कृपा बरसा इस धरती पर सब के लिए भारी बोझ हैं हम 😭😭😭😭😭😭😭😭😭 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼 ©POOJA UDESHI #anaath अनाथालय अनाथ #Lifelight