“रिश्तों का माया जाल” रिश्तों के माया जाल में सब फंँस के रह गए हैं इस चक्रव्यूह से निकलना मुश्किल हो गया है रिश्ते बस नाम के रह गए हैं जग और पैसे की मोह माया के आगे अपनों को भूल गए हैं आजकल के रिश्ते कहांँ होते इतने सच्चे खून के रिश्तों से बढ़ कर दिल दोस्ती के अच्छे रिश्ते धूप का तो बस नाम ऐसे ही बदनाम जलते हैं एक दूसरे से बस यही माया जाल की पहचान।। #cinemagraph #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #kkरिश्तोंकामायाजाल #similethougths