Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोग रंगों की अहमियत को समझ पाते हैं क्योंकि ये रंग

लोग रंगों की अहमियत को समझ पाते हैं क्योंकि ये रंग केवल रंग नहीं अपितु जीवन के उन पड़ावों या कहें उन सीढ़ियों की तरह हैं जिन पर चढ़ते हुए हर कोई आगे बढ़ता जाता है। कभी हरे रंग-सी शांति होती है तो कभी पीले रंग-सा ठहराव तो कभी सुर्ख़ लाल चटक रंग-सी समस्याएं पर जीवन के इन्हीं रंग-बिरंगे रंगों ने ही जीवन के मर्म को परिभाषित किया कि जीवन रंगीन है और उसे रंगीनियत से जीने की कला आनी चाहिये। जीवन हर पल को जीने की वो कला है, जो आपको किसी प्रेरणा के साथ जीने को तरंगित करती है या कहूँ उत्प्रेरित करती है। खुलकर जियें क्योंकि ज़िंदगी छोटी है और अरमान आकाश-से विशाल। करने को बहुत कुछ है बस करते जाईये। लोग क्या सोचेंगे कभी मत सोचिये क्योंकि ये जीवन आपका है तो निःसंदेह निर्णय भी आपका ही होना चाहिए। दूसरों के मनोभावों के मध्य अपनी ख़्वाहिशों को दबाकर आगे बढ़ना आपके विकास को अवरुद्ध कर देता है।

©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET " #होली #होली_की_हार्दिक_शुभकामनाएं #रंगोंकात्योहार #रंग #जीतकीनादानकलमसे
लोग रंगों की अहमियत को समझ पाते हैं क्योंकि ये रंग केवल रंग नहीं अपितु जीवन के उन पड़ावों या कहें उन सीढ़ियों की तरह हैं जिन पर चढ़ते हुए हर कोई आगे बढ़ता जाता है। कभी हरे रंग-सी शांति होती है तो कभी पीले रंग-सा ठहराव तो कभी सुर्ख़ लाल चटक रंग-सी समस्याएं पर जीवन के इन्हीं रंग-बिरंगे रंगों ने ही जीवन के मर्म को परिभाषित किया कि जीवन रंगीन है और उसे रंगीनियत से जीने की कला आनी चाहिये। जीवन हर पल को जीने की वो कला है, जो आपको किसी प्रेरणा के साथ जीने को तरंगित करती है या कहूँ उत्प्रेरित करती है। खुलकर जियें क्योंकि ज़िंदगी छोटी है और अरमान आकाश-से विशाल। करने को बहुत कुछ है बस करते जाईये। लोग क्या सोचेंगे कभी मत सोचिये क्योंकि ये जीवन आपका है तो निःसंदेह निर्णय भी आपका ही होना चाहिए। दूसरों के मनोभावों के मध्य अपनी ख़्वाहिशों को दबाकर आगे बढ़ना आपके विकास को अवरुद्ध कर देता है।

©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET " #होली #होली_की_हार्दिक_शुभकामनाएं #रंगोंकात्योहार #रंग #जीतकीनादानकलमसे