Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यूं मैं सिर्फ तेरे जाने की ही बात करूं , मेरे अल

क्यूं मैं सिर्फ तेरे जाने की ही बात करूं ,
मेरे अल्फ़ाज़ों पे मेरा , ऐतबार तेरे होने से है ।।
उन स्ट्रीट लाइट की जलती बुझती रोशनी में ,
टिमटिमाते तारों संग चलने का, एहसास तेरे होने से है ।।
एक नज़र तुझे देखने और फिर नज़रें चुराने का ,
किताबों में तेरी फोटो छुपाने का, एहसास तेरे होने से है ।।
तुझे दिल की बात बताने का, तेरा मुझे गले लगाने का
बेवजह तेरी आंखो के छलकने का, एहसास तेरे होने से है ।।
तेरी बेहिसाब बातों को महसूस करने का,
तेरी यादों को शब्दों में महफूज़ करने का ,
और खुद को अब पूरा कर पाने का , एहसास तेरे होने से है।। #love #izhaar-e-ishq
क्यूं मैं सिर्फ तेरे जाने की ही बात करूं ,
मेरे अल्फ़ाज़ों पे मेरा , ऐतबार तेरे होने से है ।।
उन स्ट्रीट लाइट की जलती बुझती रोशनी में ,
टिमटिमाते तारों संग चलने का, एहसास तेरे होने से है ।।
एक नज़र तुझे देखने और फिर नज़रें चुराने का ,
किताबों में तेरी फोटो छुपाने का, एहसास तेरे होने से है ।।
तुझे दिल की बात बताने का, तेरा मुझे गले लगाने का
बेवजह तेरी आंखो के छलकने का, एहसास तेरे होने से है ।।
तेरी बेहिसाब बातों को महसूस करने का,
तेरी यादों को शब्दों में महफूज़ करने का ,
और खुद को अब पूरा कर पाने का , एहसास तेरे होने से है।। #love #izhaar-e-ishq