हां मैं पुर्ण रूप से सहमत हूं इस बात से , दुनिया तबाह हो जाती है गलत फैसले से, लोग तो खुश होते है तलाक दिलवा कर बच्चे यतीम हो जाते हैं मां-बाप के झगड़े से। जो बेटी के गलत फैसलों में उसका साथ देते हैं, खुद ही उसकी खुशियों का गला घोटते है, जानते हुये गलती दामाद की नहीं होती हर बार फिर भी बेटी की गलती पर पर्दा डालते है । जान-बूझकर अनजान बनते हैं, आखिर क्यों समझ नहीं पाते है, सब कुछ खतम हो जाता है जब बाद में सिर्फ रो रो कर पछताते है! ©Kavi Sumit Mandhana 'Gaurav ' #sumitmandhana #socialissues #Samajik #समाजिक_परिवर्तन #समाज #samaaj #BreakUp #tootadil #Broken #alone