Nojoto: Largest Storytelling Platform

दूर तक चलना है तुम्हारे साथ जीवनभर साथ निभाओगे क्य

दूर तक चलना है तुम्हारे साथ
जीवनभर साथ निभाओगे क्या?
खफा हूं गर कभी तो 
सहलाकर मना पाओगे क्या?
गर कभी मन हो जी भर आंसू 
बहाने का...
अपनी सिरहानी दे पाओगे क्या?
गुणों को अक्सर सभी देखते है
तुम मेरी कमियों को अपना पाओगे क्या?
कुछ जिद्दी कुछ अड़ियल सी हूं...
मेरे गुस्से को सह पाओगे क्या?
मेरी छोटी छोटी कांक्षा ए.... है
तुम उन्हें पूरा कर पाओगे क्या?....

©Rituu #आकांक्षाएं