सुख दुःख दो पहिये हैं जिनसे जीवन रथ चलता रहता है, जीवन एक सूत है, वक़्त कातता रहता है वक़्त का गुजरना और सूरज का निकलना, नहीं सीखा है दोनों ने कभी थमना..! दरिया का बहना और पवन का चलना, बस काम है अपने रौ में बहते चलना..! सुप्रभात। यह जीवन धारा है जिसमें जल की स्थिति हमेशा एक सी नहीं बनी रहती है। कहीं यह जल साफ़ रहता है कहीं दूषित हो जाता है। लेकिन धारा बहती रहती है। #सुखदुःख #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqbaba #yqtales#yqthoughts #motivation