हर दिल में फैला है बला का सूनापन फिर बस्तियों के इश्तहार का फायदा क्या है? खिलखिलाहटों के पीछे मायूसियों का आलम समझाए कोई हमको आखिर माज़रा क्या है? परतें ही परतें हैं शख्सियत में सबकी पहचान छुपाने का ये कायदा क्या है? कहते हो मोहब्बत और करते हो अदावत इस बेज़ार तरबियत का फलसफा क्या है? #हरदिल-का -सूनापन#yqdidi#yqbaba#yqhindi#jayakikalamse