Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर दिल में फैला है बला का सूनापन फिर बस्तियों के

हर दिल में फैला है बला का सूनापन 
फिर बस्तियों के इश्तहार का फायदा क्या है? 

खिलखिलाहटों के पीछे मायूसियों का आलम
समझाए कोई हमको आखिर माज़रा क्या है?

परतें ही परतें हैं शख्सियत में सबकी 
पहचान छुपाने का ये कायदा क्या है?

कहते हो मोहब्बत और करते हो अदावत
इस बेज़ार तरबियत का फलसफा क्या है?


 #हरदिल-का -सूनापन#yqdidi#yqbaba#yqhindi#jayakikalamse
हर दिल में फैला है बला का सूनापन 
फिर बस्तियों के इश्तहार का फायदा क्या है? 

खिलखिलाहटों के पीछे मायूसियों का आलम
समझाए कोई हमको आखिर माज़रा क्या है?

परतें ही परतें हैं शख्सियत में सबकी 
पहचान छुपाने का ये कायदा क्या है?

कहते हो मोहब्बत और करते हो अदावत
इस बेज़ार तरबियत का फलसफा क्या है?


 #हरदिल-का -सूनापन#yqdidi#yqbaba#yqhindi#jayakikalamse