Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझ को देखा है जबसे ,नजरे थम सी गई हैं नजारों से

तुझ को देखा है जबसे ,नजरे थम सी गई हैं 
नजारों से जैसे दुसमनी हो चली है ,
खफा हैं नज़ारे क्यूं न देखूं उन्हें मै ?
बता तुझ सा कोई नज़ारा कहीं हो ।

तुझे छुप के देखना , तेरे देखते ही छुपना 
सुंकूं दिल का सच में, उसी में कहीं था ।

चाहूं तुझे कहना पर कह भी न पाऊ 
बताए बिना तुझे मैं रह भी न पाऊं ,
तू मुझ को देखे ,मैं तुझ को देखूं 
नज़र मिलते ही दोनों नजरें चुरा ले । सूकूं (bhag १) / Shukoon (part 1)
#shukoon #firstlove #pehalapyar #ikraar #shukoonpart1 #byme #love #heart
तुझ को देखा है जबसे ,नजरे थम सी गई हैं 
नजारों से जैसे दुसमनी हो चली है ,
खफा हैं नज़ारे क्यूं न देखूं उन्हें मै ?
बता तुझ सा कोई नज़ारा कहीं हो ।

तुझे छुप के देखना , तेरे देखते ही छुपना 
सुंकूं दिल का सच में, उसी में कहीं था ।

चाहूं तुझे कहना पर कह भी न पाऊ 
बताए बिना तुझे मैं रह भी न पाऊं ,
तू मुझ को देखे ,मैं तुझ को देखूं 
नज़र मिलते ही दोनों नजरें चुरा ले । सूकूं (bhag १) / Shukoon (part 1)
#shukoon #firstlove #pehalapyar #ikraar #shukoonpart1 #byme #love #heart

सूकूं (bhag १) / Shukoon (part 1) #Shukoon #FirstLove #pehalapyar #ikraar #shukoonpart1 #byme love #Heart