Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुस्कुरा कर मेरे दिल को घायल न करो चमकीली ह

मुस्कुरा  कर  मेरे  दिल को  घायल  न  करो
चमकीली  होठों  से  यूँ  क़हर  ढाया न करो
इश्क़ का मरीज़ हूँ थोड़ा रहम दिखाया करो
आँखों से तीर चला कर कत्ल न किया करो

छुप-छुप कर  खिड़कियाँ  से झांका न करो
चमकीली बिंदियां से यूँ सितम ढाया न करो
इश्क़ का मरीज़ हूँ थोड़ा रहम दिखाया करो
क़मर लचका कर मुझे ऐसे तड़पाया न करो

जुल्फों  से  चाँदनी  रात को  छुपाया न करो
नज़दीक आकर अदाओं से  लुभाया न करो
इश्क़  का मरीज़ हूँ थोड़ा रहम दिखाया करो
ख़ूबसूरत गालों पे लाली यूँ बिखराया न करो

मुझसे शर्माकर प्रेम नगमा न गुनगुनाया करो
बदन की ख़ुशबू से भौरों को न फसाया करो
इश्क़  का मरीज़ हूँ थोड़ा रहम दिखाया करो
हुस्न का दीदार कर यूँ महसूस न किया करो #gif #romance #mohabbat #pyaar
मुस्कुरा  कर  मेरे  दिल को  घायल  न  करो
चमकीली  होठों  से  यूँ  क़हर  ढाया न करो
इश्क़ का मरीज़ हूँ थोड़ा रहम दिखाया करो
आँखों से तीर चला कर कत्ल न किया करो

छुप-छुप कर  खिड़कियाँ  से झांका न करो
चमकीली बिंदियां से यूँ सितम ढाया न करो
इश्क़ का मरीज़ हूँ थोड़ा रहम दिखाया करो
क़मर लचका कर मुझे ऐसे तड़पाया न करो

जुल्फों  से  चाँदनी  रात को  छुपाया न करो
नज़दीक आकर अदाओं से  लुभाया न करो
इश्क़  का मरीज़ हूँ थोड़ा रहम दिखाया करो
ख़ूबसूरत गालों पे लाली यूँ बिखराया न करो

मुझसे शर्माकर प्रेम नगमा न गुनगुनाया करो
बदन की ख़ुशबू से भौरों को न फसाया करो
इश्क़  का मरीज़ हूँ थोड़ा रहम दिखाया करो
हुस्न का दीदार कर यूँ महसूस न किया करो #gif #romance #mohabbat #pyaar