🌸 वोह यादें , मुलाकातें , चाँदनी रातें 🌸 आज भी वोह बातें हमें रुला देती है उनकी यादें हमारी ज़िन्दगी को ख़ास बना देती है मोहब्बत का हमेशा से यही दस्तूर रहा है जो किस्मत में नहीं उन्हें हमारा नसीब बना देती है 💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ©Sethi Ji ज़िन्दगी का हमेशा से यह शौक़ हुआ है जो दिल में हो वोह किस्मत से दूर हुआ हैं मैंने सुना सब जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है