Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो, कुछ वक्त चाहिए, इक मुलाक़ात करनी है, इक उलझन

सुनो, कुछ वक्त चाहिए, इक मुलाक़ात करनी है,
इक उलझन सी है, मुझे उसका हल चाहिए ।।

बदलता सा मिज़ाज़ तुम्हारा, मेरी परेशानी है,
गिले शिक़वे दूर करते है, मुझे ठहराव चाहिए ।।

कशमकश सी है, कुछ हम दोनों के दिलों में,
बीता वक़्त छोड़ कर, कुछ बातें और होनी चाहिए ।।

दिलों के मामले में, ज़रा, गुस्सा भी लाज़मी है,
हिस्सेदारी गुस्से की इश्क़ में, नमक सी होनी चाहिए ।।

©Bhushan Rao...✍️ #nojotowritersclub 

#इश्क़_तक़रार 
Sanju Singh Alveera Zindagi___ Sudha Tripathi Rahil Aditi Agrawal amita tiwari anushri adhicary adhury hayat manish mishra asif alvi internet jockey guru ji
सुनो, कुछ वक्त चाहिए, इक मुलाक़ात करनी है,
इक उलझन सी है, मुझे उसका हल चाहिए ।।

बदलता सा मिज़ाज़ तुम्हारा, मेरी परेशानी है,
गिले शिक़वे दूर करते है, मुझे ठहराव चाहिए ।।

कशमकश सी है, कुछ हम दोनों के दिलों में,
बीता वक़्त छोड़ कर, कुछ बातें और होनी चाहिए ।।

दिलों के मामले में, ज़रा, गुस्सा भी लाज़मी है,
हिस्सेदारी गुस्से की इश्क़ में, नमक सी होनी चाहिए ।।

©Bhushan Rao...✍️ #nojotowritersclub 

#इश्क़_तक़रार 
Sanju Singh Alveera Zindagi___ Sudha Tripathi Rahil Aditi Agrawal amita tiwari anushri adhicary adhury hayat manish mishra asif alvi internet jockey guru ji