मेहंदी सजे हाथों में,उनका नाम ‘इंतिज़ार’ लिखा है , ‘अपने से’ किसी 'ग़ैर' के लिए हाल-ए-दिल 'बेक़रार' लिखा है, अल्फ़ाज़ में पिरोया, एक झूठ सा ‘इंकार’ लिखा है, पर इस 'मासूम' से दिल में उनका नाम ‘प्यार’ लिखा है #मेहंदी #इंतिज़ार #हाल_ए_दिल #बेक़रार #इंकार #प्यार #yqdidi #drglove Photo credits : wallpapercave.com