Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक दिन हमको ऐसी खुमारी छायी जब हमने भांग की गोली ख

इक दिन हमको ऐसी खुमारी छायी
जब हमने भांग की गोली खायी
भूले खुद को और भूले अपनी लुगाई
घर जब पहुँचे तो खूब हुई कुटाई
यूँ तो हम बड़े भोले भाले हैं
नई दिल्ली के रहने वाले हैं
अपनी बीवी की पूजा करते हैं
उसकी आवाज़ से भी डरते हैं
थोड़ी सी बदमाशी फिर भी करते हैं
कभी कभी बाहर की घाँस चरते हैं
चरित्र हमारा थोड़ा सा ढीला हैं
और अंदाज़ हल्का सा रसीला हैं
उस दिन मौसम बड़ा रंगीन था
दिल किसी की याद में गमगीन था
हमने भांग की गोली मंगवाई
ले भोले का नाम अंदर टपकाई
दो घंटे हमको कुछ भी नहीं हुआ भाई
फिर एकदम से भांग ने सर पर करी चढ़ाई
कभी हँसते थे कभी घबराते थे
फालतू में ही बोले चले जाते थे
दिल की धड़कन सुरसा सी बढ़ी जाती थी
सामने बीवी गदा लिए नजर आती थी
काफी मजे भी आ रहे थे
पैर से हम सर खुजा रहे थे
मन हुआ अब दरियागंज जायेंगे
सुलेमान की मच्छी खायेंगे
फिर यूँ लगा जैसे हाथ गायब हो गए
अजब से गजब हम अजयाब हो गए

©YashMehta अब भांग नहीं खायेंगे -१

#Phone
इक दिन हमको ऐसी खुमारी छायी
जब हमने भांग की गोली खायी
भूले खुद को और भूले अपनी लुगाई
घर जब पहुँचे तो खूब हुई कुटाई
यूँ तो हम बड़े भोले भाले हैं
नई दिल्ली के रहने वाले हैं
अपनी बीवी की पूजा करते हैं
उसकी आवाज़ से भी डरते हैं
थोड़ी सी बदमाशी फिर भी करते हैं
कभी कभी बाहर की घाँस चरते हैं
चरित्र हमारा थोड़ा सा ढीला हैं
और अंदाज़ हल्का सा रसीला हैं
उस दिन मौसम बड़ा रंगीन था
दिल किसी की याद में गमगीन था
हमने भांग की गोली मंगवाई
ले भोले का नाम अंदर टपकाई
दो घंटे हमको कुछ भी नहीं हुआ भाई
फिर एकदम से भांग ने सर पर करी चढ़ाई
कभी हँसते थे कभी घबराते थे
फालतू में ही बोले चले जाते थे
दिल की धड़कन सुरसा सी बढ़ी जाती थी
सामने बीवी गदा लिए नजर आती थी
काफी मजे भी आ रहे थे
पैर से हम सर खुजा रहे थे
मन हुआ अब दरियागंज जायेंगे
सुलेमान की मच्छी खायेंगे
फिर यूँ लगा जैसे हाथ गायब हो गए
अजब से गजब हम अजयाब हो गए

©YashMehta अब भांग नहीं खायेंगे -१

#Phone
yashmehta4920

YashMehta

New Creator