तू ही मुझमें शामिल है दिल की हर धड़कन हर सांसों में बस तू ही तू है बनूं मैं तेरे काबिल यही बस ख्वाहिश है ज़िन्दगी में तू ही इक प्यार का साहिल है इक तेरे सिवा कोई मुझे भाता नहीं है मेरी तन मन पर हर घड़ी तेरा ही साया है — % & ♥️ Challenge-848 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।