Nojoto: Largest Storytelling Platform

देश की सीमा पर तैनात, जवा देश कि शान रहे ,जो वीर

देश की सीमा पर तैनात,  जवा देश कि शान रहे  ,जो वीर देश की सीमा पर  तैनात रहे।
तीन रंगों का का रंगा तिरंगा, मेरे देश का ये अभिमान रहे
न धर्म जाति का भेद रहे ,हर एक व्यक्तितव में अगन रहे
इस मिट्टी पर मर मिटने को ,हर जवा देश की शान रहे 
जब तक है जान मेरी रग में, इक इक रग का तुझपे अहसान रहे
मेरा तुझ पर ये अभिमान रहे ,तू आन बान और शान रहे
सब कुछ तुझ पर है छोड़ रहे ,तेरे खातिर खुद को तोड रहे
है दफन आग जो सीने में, उसकी  लौ में ज़ल करके हम
अपना सब कुछ है मोल रहे ,दुश्मन की नजर न टिकने देंगे 
इस सर को न झुकने देंगे ,जो आग  दिल  में लगाई है
 ये अपनी आजादी कि लडाई हैं जो हमने सीने पे गोली खाई हैं 
इसको न तो रुकने देंगे और खुदको न मिटने देंगे।
हर जवा देश की शान रहेो  हर वीर की बस ये मांग रहे 
जो वीर देश की सीमा पर तैनात रहे।



जय हिन्द।
जय भारत। #deshkiseemapartainaatrahe@wordoftheday
देश की सीमा पर तैनात,  जवा देश कि शान रहे  ,जो वीर देश की सीमा पर  तैनात रहे।
तीन रंगों का का रंगा तिरंगा, मेरे देश का ये अभिमान रहे
न धर्म जाति का भेद रहे ,हर एक व्यक्तितव में अगन रहे
इस मिट्टी पर मर मिटने को ,हर जवा देश की शान रहे 
जब तक है जान मेरी रग में, इक इक रग का तुझपे अहसान रहे
मेरा तुझ पर ये अभिमान रहे ,तू आन बान और शान रहे
सब कुछ तुझ पर है छोड़ रहे ,तेरे खातिर खुद को तोड रहे
है दफन आग जो सीने में, उसकी  लौ में ज़ल करके हम
अपना सब कुछ है मोल रहे ,दुश्मन की नजर न टिकने देंगे 
इस सर को न झुकने देंगे ,जो आग  दिल  में लगाई है
 ये अपनी आजादी कि लडाई हैं जो हमने सीने पे गोली खाई हैं 
इसको न तो रुकने देंगे और खुदको न मिटने देंगे।
हर जवा देश की शान रहेो  हर वीर की बस ये मांग रहे 
जो वीर देश की सीमा पर तैनात रहे।



जय हिन्द।
जय भारत। #deshkiseemapartainaatrahe@wordoftheday
chaitsunny8225

sc_ki_sines

New Creator