जो ख़्वाब हक़ीक़त का हिस्सा नहीं बन पाता, वो ज़िंदगी का नायाब क़िस्सा बन जाता है ..और फिर मैं लिखती हूँ अनगिनत कहानियाँ उस अजनबी की, जिसे जानकर भी अनजान हूँ आज.. Photo credits: goodfon.com 34/366 #ख़्वाब #क़िस्सा #हक़ीक़त #unsaidfeelings #yqdidi #yqbaba #drgzindagi