सबसे पहले तो ख़ुद को बदलो तुम बदलाव के अग्रदूत बनो पहले तुम कहते हो समय के साथ चलो तुम पहले लहरों संग ख़ुद भी बहो तुम संयम का पाठ पढ़ाते रहते हो तुम अपने धैर्य की मिसाल तो दो तुम एकता की दुहाई बहुत देते हो तुम जाति-धर्म की बेड़ियों को तोड़ो तुम मानव जीवन पर प्रवचन देते हो तुम मानवता का संचार अपने में करो तुम औरों की कमियाँ तुरंत देख लेते तुम अपने को पाक़-साफ़ तो करो तुम दूसरों की बातें बुरी बताते रहते तुम अपनी जिह्वा पर ग़ौर फ़रमाओ तुम स्वपक्ष का देख किसी को आंकते तुम निष्पक्ष भाव से समीक्षा भी करो तुम अपनों के लिए तो जी-जान लुटाते तुम दूसरों के लिए थोड़ा सहयोग भी दो तुम समझने का दावा करते सभी को तुम कभी स्वयं को भी तो ज़रा समझो तुम बदलना चाहते हो दस्तूर दुनिया का तुम सबसे पहले ख़ुद को बदल आगे बढ़ो तुम...! Muनेश...Meरी✍️🌈🌈🌈 सुप्रभात। सबसे पहले जीवन को स्वीकार करो। #सबसेपहले #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi