मैं राम भक्त हूँ,मैं ही अल्लाह की अज़ान हूँ हिंदू नहीं हूँ मैं,मैं खुद हिन्दुस्तान हूँ.! हाँ हूँ गीता का कृष्न मैं, मैं ही कुरान हूँ मैं हूँ गर्दिश-ए-खाक भी, मैं ही महान हूं हिंदू कुश का अंश मैं, मैं लोधी के समान हूँ ख्वाब सिकंदर की आँख का,मैं सारा जहान हूँ हजरत-ए-दरगाह मैं,मैं उर्स की दुकान हूँ मैं मदीने का मुसाफ़िर,मैं तीरथ की थकान हूँ मैं हूँ सजर की जमीं, मैं आसमान हूँ मैं हूँ ग़ज़ल का काफिया, मैं राष्ट्रगान हूँ #ग़ज़ल #हिंदुस्तान #मदीना #राम #अल्लाह #love #yqbaba #ekrajhu पता नहीं ये क्या लिख दिया दिल में आया में लिखता रहा अपनी प्रतिक्रियाएं दें! 🙏🙏