Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर लड़ाई के पहले बहुत देर तक सोचता हूँ कि स्टेक पर

हर लड़ाई के पहले बहुत देर तक सोचता हूँ कि स्टेक पर क्या है ? हमारी लड़ाइयाँ भी कैसी हैं! सुबह चाय पीऊँ या कॉफ़ी, जूता पहनूँ या चप्पल, तेज़ चलूँ कि धीरे, उठ जाऊँ या बिस्तरे पर ही लोट-पोट होता रहूँ? ये छोटे-छोटे चुनाव ही हमारी लड़ाइयाँ हैं। पर असल में ये छोटे चुनाव और जीवन के बड़े-बड़े निर्णय बिल्कुल एक ही जैसे क्षणिक बिंदु पर टिके रहते हैं। दोनों पर एक ही बात लागू होती है- स्टेक पर क्या है? बार-बार यह सवाल गूंजता है। समस्या इस सवाल की नहीं है, समस्या इसके बाद शुरू होती है। किसी के चुनते ही जो नहीं चुना वह दिमाग़ में रह जाता है और जो चुन लिया वह हमारे थके हुए जीवन का हिस्सा बन जाता है..!!

©Prateek Arya
  #BadhtiZindagi #Relationship #lonlyness #life #Nozoto #ishq #yad #love #broken #Live  Rakesh Srivastava (official) Mamta Verma Diksha Singh Sana naaz. chand shayar Saifi  Anupriya Puja Udeshi Suhana parvin Divya Mansh Bora  Tileshwar Raj Pk_official.09 vivekanand Jagroop Singh SACHIN SAMRAT  Arvind Adhar Rehan Jakhami –Varsha Shukla Meri baatein.... Monika  mohd Ali Swati Srivastava Ranjeet Chouhan Suman Zaniyan Anuradha Sharma  Senya ( सेन्या ) ravi a thinker Rank Nameless