White जब जाना आपका तय था तो आए ही क्यों... क्यों अपनी आदत डाल फिर जाकर इतना तड़पाए क्यों... जानते थे ना कि तकलीफ और आंसुओं में मैं बह जाती हूं, फिर क्यों बार-बार आपने इतना तड़पाए क्यों... वो रातें, वो बातें, वो मेरी आपसे उम्मीदें, फिर जाकर उन्हें झुठलाए क्यों... मुझसे मोहब्बत का दावा कर, निभाने का वादा कर, बार-बार साथ रहने की उम्मीद जगाई क्यों... जब खुद को कफ़न सफ़ेद पहनना था, फिर मुझे सपने रंगीन दिखाए क्यों... उम्मीद की आख़िरी सांस लेकर अब भी आंखें बैठी हैं, तुम्हें निहारने के लिए पलकें आंसुओं से सजकर बैठी है। आकर एक बार फिर मुझे उठाओ ना... इस बार हां है मेरी... बस एक बार... आकर गले से लगाओ ना... मोहब्बत हमारी अधूरी नहीं रहेगी... मुझे एक बार अपने साथ लेकर जाओ ना। ©Niksha jana hi tha tho aaye hi kyu? #love_shayari love shayari shayari on love shayari in hindi sad shayari shayari status #incompletelove #love4life #onesidedlove