Nojoto: Largest Storytelling Platform

"वो पहली मुलाक़ात-१" मुझे याद है वो पहली मुलाक़ा

"वो पहली मुलाक़ात-१" 

मुझे याद है वो पहली मुलाक़ात, 
वो अपने सहेलियों से बात करते करते नजर मुझ पर रखती थी,
बात कुछ हो ना हो शरारत बहुत कुछ करती थी, हा वो पहली मुलाक़ात थी,,

मेरे आने से पहले वो गुमसुम सी बैठी, मेरे आने से मुस्कुराते लबों से शैतानीयां करने लगी थी, हा वो पहली मुलाक़ात थी,,

जिनसे कभी बात नहीं किया था, उसके ज़ज्बातों की भाषा समझने लगा था, 
वो मासूमियत भरी नज़रों से बहुत कुछ कह कर रातों की नींद उड़ा देती थी, हा वो पहली मुलाक़ात थी,,

रास्ते में कभी साथ चले नहीं थे, फिर भी उनके कदम मेरे कदमों से  कुछ ही दूरी का फासला हुआ करती थी,
वो राह देखते किसी काम के बहाने इंतज़ार करती,
हा वो पहली मुलाक़ात थी,,

बदलते दिनों में चाहतों के दिन बड़े हसीन गुजर गए, हा वो पहली मुलाक़ात थी, वो पहली मुलाक़ात थी,,।।

                                                     
                                                                  - सुभाष #isthatfirstmeeting
#LovefeelNojoto 
#lightindark
"वो पहली मुलाक़ात-१" 

मुझे याद है वो पहली मुलाक़ात, 
वो अपने सहेलियों से बात करते करते नजर मुझ पर रखती थी,
बात कुछ हो ना हो शरारत बहुत कुछ करती थी, हा वो पहली मुलाक़ात थी,,

मेरे आने से पहले वो गुमसुम सी बैठी, मेरे आने से मुस्कुराते लबों से शैतानीयां करने लगी थी, हा वो पहली मुलाक़ात थी,,

जिनसे कभी बात नहीं किया था, उसके ज़ज्बातों की भाषा समझने लगा था, 
वो मासूमियत भरी नज़रों से बहुत कुछ कह कर रातों की नींद उड़ा देती थी, हा वो पहली मुलाक़ात थी,,

रास्ते में कभी साथ चले नहीं थे, फिर भी उनके कदम मेरे कदमों से  कुछ ही दूरी का फासला हुआ करती थी,
वो राह देखते किसी काम के बहाने इंतज़ार करती,
हा वो पहली मुलाक़ात थी,,

बदलते दिनों में चाहतों के दिन बड़े हसीन गुजर गए, हा वो पहली मुलाक़ात थी, वो पहली मुलाक़ात थी,,।।

                                                     
                                                                  - सुभाष #isthatfirstmeeting
#LovefeelNojoto 
#lightindark