माँ, बाप भाई , बहन ,पत्नी, बच्चे सब मान कर्म को देते हैं । शरीर होते हैं नष्ट जगत में, और चढ़ते पुष्प मजारों पर आने वाले युग भी युग तक सम्मान कर्म को देते हैं । गीता में भी जगदीश्वर ७०० श्लोकों में इक ज्ञान कर्म का देते हैं । ©SHIVAM SINGH TOMAR #krma is great thing of universe .