#GuruNanakJayanti तेरा कर्ज न चुका पाऊंगा कभी, तेरा होकर ही रहना चाहुंगा। मेरी मन्नत की दुआएं, अधुरी है तुम बिन।। जीवन और आत्मा का संबंध, ये कौन जान पायेगा? राह दिखाई है सतगुरु। अब उस पर टिकाए रखना, मेरे भरोसे को बनाए रखना।। अधूरा- सा हूं तुम बिन, मुझे खुद से दूर न करना। भटक भी जाऊं यदि राह से कभी, तुम मुझको थामे रखना।। #सतगुरु Neeraj Bakle (neer✍🏻) जय श्री महाकाल 🤗 Radhe ......😍😍 बृजेश कुमार बेबाक़