Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हम में से कुछ लोग आहिस्ता-आहिस्ता मर जाऍंगे

White हम में से कुछ लोग आहिस्ता-आहिस्ता मर जाऍंगे 
तो कुछ लोग अचानक ही मर जाऍंगे।
हम भी इसी तरह किसी रोज़ 
ये दुनिया छोड़ कर चले जाऍंगे।
कुछ यादें अपनी किसी के दिल में छोड़ जाऍंगे 
तो कुछ अनकही बातों का बोझ दिल पर ले कर चले जाऍंगे।
कुछ सवालों का जवाब तो दे देगी ये ज़िंदगी 
और कुछ सवाल शायद ला-जवाब ही रह जाऍंगे ।
कुछ उलझने ज़िंदगी के रहते ही सुलझ जाऍंगी,
तो कुछ मस'अले ज़िंदगी के साथ ही शायद ख़त्म हो जाऍंगे।
ज़िंदगी के कुछ क़िस्से हो जाऍंगे मुक़म्मल भी,
और कुछ सिलसिले हम अधूरे ही छोड़ जाऍंगे।
लेकिन शायद उस वक़्त अ़फसोस न होगा 
इन सारी अधूरी-अधूरी बातों पर 
क्यूॅंकि उस वक़्त हम किसी और ही सफ़र पर चले जाऍंगे।
किसी दिन हम भी इस दुनिया से रुख़्सत हो जाऍंगे 
लेकिन तब तक ये ज़िंदगी के मस'अले हमें बहुत आजमाऍंगे।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Zindagi #Maut  #safar 
#nojotohindi 
#Quotes 
#14october 
shayari on life
White हम में से कुछ लोग आहिस्ता-आहिस्ता मर जाऍंगे 
तो कुछ लोग अचानक ही मर जाऍंगे।
हम भी इसी तरह किसी रोज़ 
ये दुनिया छोड़ कर चले जाऍंगे।
कुछ यादें अपनी किसी के दिल में छोड़ जाऍंगे 
तो कुछ अनकही बातों का बोझ दिल पर ले कर चले जाऍंगे।
कुछ सवालों का जवाब तो दे देगी ये ज़िंदगी 
और कुछ सवाल शायद ला-जवाब ही रह जाऍंगे ।
कुछ उलझने ज़िंदगी के रहते ही सुलझ जाऍंगी,
तो कुछ मस'अले ज़िंदगी के साथ ही शायद ख़त्म हो जाऍंगे।
ज़िंदगी के कुछ क़िस्से हो जाऍंगे मुक़म्मल भी,
और कुछ सिलसिले हम अधूरे ही छोड़ जाऍंगे।
लेकिन शायद उस वक़्त अ़फसोस न होगा 
इन सारी अधूरी-अधूरी बातों पर 
क्यूॅंकि उस वक़्त हम किसी और ही सफ़र पर चले जाऍंगे।
किसी दिन हम भी इस दुनिया से रुख़्सत हो जाऍंगे 
लेकिन तब तक ये ज़िंदगी के मस'अले हमें बहुत आजमाऍंगे।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Zindagi #Maut  #safar 
#nojotohindi 
#Quotes 
#14october 
shayari on life