अमिताभ बच्चन •••••••••••••••• इतनी ऊँचाई से जब तुम देखते होगे बौने बौने से लगते होंगे हम तुमको छोटे छोटे क़द के छोटे छोटे सपने ऊपर से नीचे की ओर अगर देखो और भी ज़्यादा छोटे लगने लगते हैं क़द ये जो इक हद से ज़्यादा होता है हम जैसों को रोज़ मुतासिर करता है रोज़ाना हम कोशिश करते रहते हैं काश कि हम भी क़द्दावर कहला पायें काश कि ताना ही मारे कोई हमको... "छोटू से लम्बू कहलाना चाहते हो याद रहे, ये रस्ता बेहद मुश्किल है हर कोई अमिताभ नहीं बनता फिर भी" ©Pradeep Sahil #amitabh