Nojoto: Largest Storytelling Platform

भूले हम मान सम्मान करना जीवन में त्याग करना; भूले

भूले हम मान सम्मान करना
जीवन में त्याग करना;
भूले हम आपस मे
 खाते खाते बात करना;
विदेश भेजने की चाह में 
भूल गए बच्चों को 
अपनी सभ्यता संस्कृति बताना;
भूल गए हम 
गाये कि पोट्टी नही गोबर बताना;
 दिखावा नही अपने 
लब्जों में उतारो हिंदी ;
एक दिन के हिंदी दिवस न मनाओ
हर दिन ही अपनी संस्कृति में रंग जाओ;
जय श्री श्याम

©Rupesh
  #हिंदी_मेरी_पहचान_है