Nojoto: Largest Storytelling Platform

जगमगाती ये दुनिया, हर कोने से छाया फैलाती है चमक,

जगमगाती ये दुनिया, हर कोने से छाया फैलाती है चमक,
कुछ सुंदरता तो कुछ अनोखी नज़ारे, कुछ निराली अदा और कुछ जलवे अद्भुत।

समंदरों की लहरों के साथ नाचते हुए फूल, परिंदों की उड़ान, ताजमहल की महिमा,
सबकुछ है यहाँ सुंदर, सबकुछ है यहाँ लब्धिसाध्य जो अपने आप में है अमूल्य खजाना।

खूबसूरती है नहीं बस नज़रों के सामने होना, वो जीते हुए हाथों का फल है,
जो ताजगी हो, उमंग हो, आनंद हो और जो स्वयं के अंदर से निकलता हो वो रूप अपार है।

सुंदरता का नाम है तुम्हारे जीवन को संवारना, जो सुख-दुख के साथ जीना होता है,
जो बारिशों में खुशबू के साथ आती है, और सूर्योदय से आधी रात में भी उठती है,
जो अपने जीवन के प्रत्येक पल को अपने आँगन में खूबसूरत बनाना चाहता है,
उसे समझना होगा कि सुंदरता का असली रहस्य है सदा स्वयं के साथ खुश होना होता है।

©Sakshi Gupta
  #philosophy #Soch #Thinking 
#nojoto #nojotoapp #nojotohindi #nojotoofficial #nojotowriters 
#poetry #shayari