Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारा रोज़ उस रास्ते से गुजरना, और मेरा तुम्हारा

तुम्हारा रोज़ उस रास्ते से गुजरना,
और मेरा तुम्हारा नहर पर इंतज़ार करना,
बस से पहले तुम्हारे आने की दुआ करना,
और तुम्हारा हवा की गति से स्कूटी चलाना,
तुम मुझे देखकर hii करती थी,
और मैं मन ही मन मुस्कुराता था,
स्कूटी तेज़ चलाने की तुम्हारी शिकायत मिलती थी,
तो तुमको डाँट लगाता था,
घर जाकर एक दूसरे के कपड़ों का रंग बताते थे,
और छोटी छोटी बातों पर एक दूसरे को चिढ़ाते थे,
इस तरह हम रोज़ नयी यादें बनाते थे ।। #Nehar
#Your_Scooty
#Speed
#Unforgettable_memories
#Fun
#Yaaden
#KattoKatto
तुम्हारा रोज़ उस रास्ते से गुजरना,
और मेरा तुम्हारा नहर पर इंतज़ार करना,
बस से पहले तुम्हारे आने की दुआ करना,
और तुम्हारा हवा की गति से स्कूटी चलाना,
तुम मुझे देखकर hii करती थी,
और मैं मन ही मन मुस्कुराता था,
स्कूटी तेज़ चलाने की तुम्हारी शिकायत मिलती थी,
तो तुमको डाँट लगाता था,
घर जाकर एक दूसरे के कपड़ों का रंग बताते थे,
और छोटी छोटी बातों पर एक दूसरे को चिढ़ाते थे,
इस तरह हम रोज़ नयी यादें बनाते थे ।। #Nehar
#Your_Scooty
#Speed
#Unforgettable_memories
#Fun
#Yaaden
#KattoKatto