Nojoto: Largest Storytelling Platform

"प्रिया-प्रियतम प्रेम" श्याम एक दिन हँसकर बोले सुन

"प्रिया-प्रियतम
प्रेम"
श्याम एक दिन हँसकर बोले सुनो राधिका प्यारी,
आज बताओ, मै सुन्दर या तुम अति सुन्दर नारी ?
असमंजस में पड़ी राधिका कौन अधिक रुचिकारी,
दिन जैसी सफेद उजली में श्याम रात अंधियारी।
मैं गोरी माखन सी कोमल श्याम सुरतिया कारी,
पर कैसे कह दूँ मैं प्रियतम कारी सूरत तिहारी।
हंसकर बोली जगतसुन्दरी सुनो बात बनवारी,
मैं कच्चे फल सी सफेद तुम पकी जमुनिया प्यारी।
सुन राधा की चातुर बतियाँ मगन हुए त्रिपुरारी,
बोले सुन बृजभान दुलारी तुम अति सुंदर नारी।
तुम ही जगत सुंदरी माया तुम त्रिलोक में न्यारी,
जिस जिह्वा पर नाम तेरा वो मुझे है सबसे प्यारी ।
"जय जय श्री राधे "
श्रीजी की चरण सेवा

©KhaultiSyahi
  #Krishna #jaishrikrishna #jaishrikrishna♥️ #lordkrishna #God #Love #Life_experience #Inspiration #khaultisyahi