आज की शाम ने तन्हाई को जगाया है। दिल न जाने क्यों रुंआसा हो आया है। ज़ख्म तो हमने अभी तक नहीं खाया! फिर जाने कैसा ये दर्द उभर आया है? सहमी सी धड़कन टूटा-टूटा सा मन है। अटक रही हैं साँसें बेजान हुआ तन है। अभी तलक हमने पाया तो कुछ नहीं ! फिर भी कुछ खोने का डर सताया है। बस तुमको ख़ुदा से माँग कर देखा है। दिल ने तुमको अपना मानके देखा है। सितारे हैं ख़फ़ा आसमाँ से क्यों भला! हमने आसमाँ नहीं बस चाँद माँगा है। नमस्ते दोस्तों।🙏 कोलाब करें Pen n Popcorn के साथ और जोड़े अपने शब्द Paramjeet Kaur द्वारा दिये प्रोम्प्ट पर।❤️🍿 #pnphindi #pnpsitarekhafa #pennpopcorn #collabwithpnp #pnp240721 #yqdidi #yqbaba #YourQuoteAndMine Collaborating with Pen n Popcorn